आगरा पागल नेता की मौत जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य पर मुकदमा
खन्दोली निवासी
जिला पंचायत सदस्य सत्य प्रकाश उपाध्याय उर्फ पागल नेता की मौत खन्दोली क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। खन्दौली क्षेत्र के लोगों ने जिला पंचायत चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गजों को छोड़कर पागल नेता को जिताया था। क्योंकि पागल नेता एक ईमानदारी की मिसाल था। बड़े-बड़े दिग्गज नेता चुनाव में धूल चाट गए थे। पागल नेता की रेनबो हॉस्पिटल मे इलाज के दौरान हुई मौत।रेनबो हॉस्पिटल पर जिला पंचायत सदस्य और ग्रामीण रिश्तेदार मौके पर पहुंचे।
जनपद मथुरा थाना हाईवे क्षेत्र में दिनांक 11/08/ 2019 को एक्सीडेंट हुआ था। आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल व अन्य जिला पंचायत सदस्य के नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ Ipc 307,120 B के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया। मृतक के बेटे ने थाना हाईवे जनपद मथुरा में दिनाकं 12/08/2019 को कराया मुकदमा। जिलापंचायत अविश्वास प्रस्ताव के बाद जिला पंचायत कार्यालय पर हुए झगड़े मैं भी जिलापंचायत पागल नेता के खिलाफ रकाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। तभी से पागल नेता अपनी जान खतरे में बता रहा था।