राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की एक दिसम्बर को बैठक

भोपाल :

मध्यप्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक अपर मुख्य सचिव गृह श्री के.के. सिंह की अध्यक्षता में एक दिसम्बर को होगी। बैठक दोपहर 12 बजे मंत्रालय के समिति कक्ष क्रमांक-116 में आयोजित की गई है।

बैठक में स्कूल शिक्षा, ग्रामीण विकास एवं वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव, परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय विकास एवं पर्यावरण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वाणिज्यिक कर, जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात और मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R