आगरा कार बनी आग का गोला

कार में लगी आग मची अफरा-तफरी

आगरा थाना एत्मादपुर क्षेत्र के एन एच 2 पर चलती मारुति की स्विफ्ट डिजायर कार बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे तार टूटकर गाड़ी पर गिर गया। और कार में भयंकर आग लग गई। बमुश्किल चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। चालक आगरा से टूंडला परिजनों को छोड़कर वापस आ रहा था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कार बुरी तरह जल कर खाक हो गई। चलती कार को देखकर चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R