आगरा भाकियू भानु का राष्ट्रीय सम्मेलन मथुरा में कार्यकर्ता होंगे रवाना

भाकियू भानु का दो दिवसीय सम्मेलन मैं जाएंगे आगरा से हजारों कार्यकर्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे सम्मेलन को संबोधित आगरा भारतीय किसान यूनियन भानु का दो दिवसीय सम्मेलन 17 :18 को मथुरा कैंट के पास किसान भवन में किया जा रहा है सम्मेलन के लिए आगरा जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जाएंगे आबलखेड़ा परशुराम हाउस पर हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार 10 बजे जिले के कार्यकर्ता खन्दौली टोल टैक्स यमुना एक्सप्रेसवे पर एकत्रित होकर मथुरा के लिए रवाना होंगे भाकियू भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर बच्चू सिंह चौहान ने बताया कि सम्मेलन में जिला तहसील ब्लाक स्तर के सभी पदाधिकारियों का पहुंचना अनिवार्य है किसानों की समस्याओं को लेकर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है इस सम्मेलन में कई अहम फैसले लिए जाएंगे और होने वाले आंदोलनों की रूपरेखा बनाई जाएगी

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R