जिला रीवा/गोविंदगढ़ गोविंदगढ की नाबालिग छात्रा से गैंग रेप मामले मे पुलिस ने महज 24 घंटे मे घटना के आरोपियो को गिरफतार कर किया खुलासा…..
ब्यूरो रिपोर्ट अमित कुमार मिश्रा
रीवा ASP आशुतोष गुप्ता के मार्गदर्शन पर व DSP डॉ. चंचल नागर के कुशल निर्देशन मे ..
गोविंदगढ थाना प्रभारी (निरिक्षक) सुनील कु. गुप्ता जो पुलिस टीम के साथ …
विगत दिनो हूई नाबालिग छात्रा से गैंग रेप की
घटना के दोनो आरोपियो को गिरफतार करने मे बडी सफलता हासिल की है ,
• जानकारी अनुसार ..
दिनॉंक 29/11/17 को गोविंदगढ की नाबालिग छात्रा जो डिहिया स्कूल पढने जा रही थी कि ..रास्ते मे बाईक सवार दो बदमाश जो छात्रा को स्कूल छोडने की बात पर गाडी मे बैठा लिया व उसे स्कूल न छोडकर गलत नियत से रीवा ले आया …
जहॉं बंधक बनाकर बदमाशो ने नाबालिग से गैंग रेप कि वारदात को अंजाम दिया ,
इसके बाद पीढिता ने घटना की शिकायत थाना गोविंदगढ पुलिस से की ,
मामले को गंभीरता से लेते हुए पीढिता द्वारा नामजद दो आरोपी – सुधीर कुशवाहा /पिता दशरथ कुशवाहा व बेटू कुशवाहा/पिता सूरज कुशवाहा दोनो निवासी रौरा थाना गोविंदगढ के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना मे जुट गई ,
व पुलिस टीम ने घटना के महज 24 घंटे के अंदर उक्त दोनो आरोपियो को गिरफतार भी कर लिया है ,
उक्त आरोपियो को पुलिस 1/12/17 को रीवा न्यायालय मे पेश करेगी ,
गोविंदगढ पुलिस टीम द्वारा इस गंभीर घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियो को पकडने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो ने प्रसन्नता जाहिए करते हुए कार्यवाही टीम मे शामिल पुलिस कर्मचारियो को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है !