जिला सतना विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग सेवा कार्यक्रम

ब्यूरो रिपोर्ट अमित कुमार मिश्रा

3 दिसंबर 2017 को सुबह 10:00 बजे से दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर मैदान सतना में किया गया है जिसमें 1 – सांसद निधि से दिव्यांग जनों को मोटराइज ट्रायसिकिल वितरण -2 स्वास्थ्य परीक्षण ,. -3 जिला विकलांग बोर्ड एवं नि. शुल्क प्रमाण पत्र, 4 – स्वरोजगार, – 5 अस्थि बाधित नि शक्त जनों हेतु कृत्रित अंग/कैली पर्स निर्माण एवं वितरण , 6 – मोटराइज्ड ट्राय हेतु नवीन पंजीयन होगा जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री गणेश सिंह जी सांसद सतना होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री मुकेश कुमार शुक्ला कलेक्टर सतना करेंगे विशिष्ट अतिथि में माननीय श्री शंकरलाल तिवारी विधायक सतना माननीय श्री ममता पांडे महापौर नगर पालिक निगम सतना श्रीमती सुधा उमेश प्रताप सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत सतना के गरिमामई की उपस्थिति में संपन्न होगा सतना जिले के सभी विकलांग भाइयों से विनम्र अपील है कि समय पर पहुंचने का कष्ट करें
निवेदक सामाजिक न्याय एवंअधिकारिता विभाग सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R