आगरा राम जन्मभूमि फैसला अधिकारियों ने किया पैदल मार्च

अपर पुलिस महानिदेशक, आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने किया फूट पेट्रांलिंग।

आगरा अयोध्या जन्म भूमि फैसला आने पर अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनन्द, आयुक्त अनिल कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक ए0 सतीश गणेश ने अयोध्या मामले पर मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आये फैसले के दृष्टिगत् आज दरेशी एवं मन्टोला में फूट पेट्रांलिंग कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सभी से मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आये फैसले का स्वागत करते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की भी अपेक्षा की।
आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने फतेहाबाद रोड, ताजमहल पूर्वी एवं पश्चिमी गेट, बिजली घर चौराहा, मारूति स्टेट चौराहा, शाहगंज, लोहामण्डी एवं सिकन्दरा में भ्रमण कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री अरूण प्रकाश भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी एन0जी0 रवि कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने भी विभिन्न मोहल्लों व क्षेत्रों का भ्रमण कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R