आगरा एत्मादपुर क्षेत्र में अधिकारियों ने किया पैदल मार्च

आगरा राम जन्मभूमि पर फैसले को लेकर सुबह से ही प्रशासन अलर्ट था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। एसडीएम से लेकर तहसीलदार तक सभी ग्रामों में पैदल मार्च कर रहे थे। तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के गांवों में एसडीएम ज्योति राय, एसपी देहात रवि कुमार, क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर, तहसीलदार प्रीति जैन, एवं थाना एत्मादपुर,थाना बरहन, थाना खन्दौली के थाना अध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने गांव-गांव जाकर पैदल मार्च किया। सभी जगह शांति व्यवस्था बनी रही।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R