आगरा पति ने पत्नी का किया गडासे से सिर कलम पति सिर लेकर फरार
आगरा- थाना एत्माद्दोला के कछपुरा क्षेत्र में नरेश टीवी मेकेनिक था आए दिन नरेश पत्नी के साथ मारपीट करता था नरेश पर तीन बेटी एक लड़का था बीती रात नरेश ने अपनी पत्नी शांति के साथ मारपीट की वही बच्चों को कमरे में बंद कर दिया शराबी पति ने पत्नी शांति का सिर गढ़ा से से कलम कर दिया और फरार हो गया सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आरोपी की गिरफ्तारी में लगी हुई है शराबी पति ने पत्नी की गर्दन काटकर की हत्या
धारदार हथियार से धड़ से अलग किया सिर
कटा हुआ सिर लेकर पति हुआ फरार
हत्या की वारदात से क्षेत्र में फैली सनसनी
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी
थाना एत्माउद्दौला के कछपुरा की घटना