आगरा 5 जुआरी किए गिरफ्तार

=आगरा के थाना सिकंदरा अरतौनी गांव के बीच जंगलों में बड़ा जुआ चल रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मार दिया। लेकिन पुलिस की छापामार कार्रवाई से पहले कई जुआरी मौके से फरार हो गए। तो वहीं पुलिस ने 5 जुआरियों को मौके से दबोच लिया। जिनके कब्जे से 7 मोटरसाइकिल, नगदी सहित ताश की गड्डियां बरामद की गई है। सभी जुआरी जंगलों के बीचो बीच यमुना किनारे जुआ खेल रहे थे। एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि लगातार थाना सिकंदरा पुलिस को जंगलों के बीचो- बीच एक बड़े जुए की सूचना मिल रही थी। सूचना कंफर्म होते ही पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मार दिया। लेकिन पुलिस की कार्रवाई से पहले कई जुआरी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। 5 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है जिन्हें जेल भेजा जा रहा है। साथ ही पकड़े गए जुआरियों की निशानदेही पर फरार जुआरियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R