आगरा 9 जुआरी गिरफ्तार लाखों रुपए बरामद

शहर में चल रही झूले और सट्टे के कारोबार पर पुलिस की पैनी नजर है एसएसपी के निर्देशन में टीम बनाकर जगह-जगह छापेमारी कार्रवाई की जा रही है इस छापामार कार्रवाई में थाना न्यू आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है पुलिस टीम ने जुआ सट्टा कराने वाले 9 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस को लगभग 1 लाख 5 हजार तीन सो रुपए बरामद हुए पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपराधियों को जेल भेज दिया है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R