आगरा अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ दो गिरफ्तार

आबकारी विभाग की नींद को तोड़ आगरा पुलिस ने किया शराब के काले कारोबार पर रेड ऑपेरशन,

आगरा पुलिस का रेड ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता,

चेकिंग के दौरान पकड़े गए शराब माफिया की निशानदेही पर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़,

भारी संख्या में देशी विदेशी ब्रांड के प्लास्टिक बोतल बार कोड व शराब बनाने का नकली केमिकल बरामद,

पुलिस की बरामदगी में 25 पेटी अबैध शराब,एक 190 लीटर केमिकल,फाइटर व एम्पीरियल ब्लू रॉयल स्टेग ब्रांड के ढक्कन व अन्य सामान बरामद,

पूरे रेड ऑपरेशन में 2 अभियुक्त हुए गिरफ्तार साथ एक स्कूटी व बनाने के उपकरण हुए बरामद,व दो अभियुक्त हुए फ़र्रार,

आबकारी अधिनियम की धाराओ में आरोपी के खिलाप मुकद्दमा लिख भेजा गया जेल,

बड़ा सवाल जिलाआबकारी विभाग की नाक के नीचे चल रहे काले कारोबार पर आबकारी अधिकारी क्यों थे बेखबर

रेड ऑपरेशन टीम में प्रभारी निरीक्षक सूरज पाल व एस आई अनिल सिंह पुलिस फ़ोर्स के साथ रेड ऑपेरशन को अंजाम,

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R