आगरा विवाह शादियों से ज्वेलरी और रुपए चुराने वाले लुटेरे गिरफ्तार
थाना ताजगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर्राज्यीय गिरोह का किया खुलासा तीन चोर किए गिरफ्तार उनके कब्जे से ₹465000 नगद हुए बरामद शादी समारोह में चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कर चुके हैं बड़ी घटनाएं घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि यह गैंग बहुत दिनों से सक्रिय था जो विवाह शादियों ज्वेलरी एवं रुपयों से भरे बैगों को चुराता था अनेकों कार्यक्रमों में इस गैंग ने घटना को अंजाम दिया है