आगरा एत्मादपुर में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

एसडीएम को कई दिनों से मुखबिर द्वारा सूचना दी जा रही थी। कि बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है। थाना एत्मादपुर के गांव धरेरा में मुखबिर की सूचना पर एसडीएम और आबकारी टीम ने अवैध शराब बेचने वाले के घर पर छापे मार कार्रवाई की। छापे मार कार्यवाही के दौरान देसी शराब के 76 कबाटर सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाने में कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R