आगरा अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस
अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस खेत में रखी करम में मिला युवक शराबी युवक ने खुद रचा अपहरण का नाटक आगरा थाना बरहन के गांव नगला ताज के पास खेत में रखी करम से ग्रामीणों को किसी युवक की होने की आवाज आई एकत्रित होकर ग्रामीण जब खेत में पहुंचे तो एक युवक उसके अंदर देखा गया कुछ दूर पर एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को अपहरण होने की सूचना दी गई अपन की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बाहर निकाला युवक से जब पूछताछ की तो पता चला के युवक शराब के नशे में था और उसने अपने अपहरण का नाटक खुद रच डाला एत्मादपुर शेखपुरा निवासी भूपेन्द्र त्यागी पुत्र देवकीनंदन शराब पीकर लोगों को डराने के लिए अपन का नाटक कर कर्म के झूले में घुस गया युवक द्वारा कई बार बड़े अपराध को अंजाम दिया है लेकिन लोगों द्वारा पंचायत करान कर मामले को रफा-दफा करा दिया जाता है बीती साल इसी युवक द्वारा अपने समाज की एक महिला के साथ दुष्कर्म किया लेकिन कुछ लोगों ने पंचायत कर मामले को रफा-दफा कर दिया इसके द्वारा अपनी रिश्ते की बहन के साथ कालिन्द्री बिहार क्षेत्र में भी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था लेकिन उस मामले में भी 3 दिन तक पंचायत चली और मामला रफा-दफा करा दिया गया इस युवक द्वारा अनेकों अपराध किए गए हैं लेकिन हर अपराध में बस जाता है पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई