- बीकानेर। शहीद मेजर पूर्ण सिंह की 52 वी पुण्यतिथि पर श्रधांजलि कार्यक्रम में स्काउट गाइड,एनसीसी,बीएसएफ के जवानो द्वारा दी गयी श्रधांजलि।कई गण मान्य नागरिक भी रहे उपस्थित।
- एटा ब्रेकिंग। नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत अलीगंज में सोसाइटी पोलिंग के बूथ नंबर 5 पर वसीम पुत्र रजा अहमद के मारी गोली,अलीगंज से भाजपा विधायक सत्यपाल राठौर के दोनों पुत्रों पर गोली मारने का परिजनों ने लगाया आरोप,घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती,मुस्लिमो में आक्रोश,मतदान हुआ कुछ देर बाधित,अस्पताल पर खासी भीड़