आगरा रसूलपुर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे डा, राजवीर सिंह
आगरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर के अंतर्गत रसूलपुर वीएचएनडी में चल रही बाल पोषण माह के दौरान विटामिन ए एवं अन्य जांचों की प्रक्रिया को मध्य नजर रखते हुए औचक निरीक्षण करने पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजवीर सिंह ने मौके पर पहुंच कर कार्य विधियों का जायजा लिया। बाल स्वास्थ्य पौषण माह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सुशीला दुबे एएनएम एवं क्षेत्रीय एएनएम आशाओं के द्वारा कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा था जहां पर पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजवीर सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र रसूलपुर पर आए हुए मरीज व तीमारदारों का भी हाल जाना साथ ही मौजूद नर्सिंग स्टाफ को हिदायत देते हुए कहा कि किसी के साथ लापरवाही न बरते एवं अच्छा व्यवहार करें । किसी भी तरह की कोई खामियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी।