आगरा पत्नी ने पति की पीटाई
आप लोगों ने कहाबतो में सुना होगा कि कभी महिला काली भी बन जाती है और अनेकों रूप धारण कर लेती है क्योंकि महिला के सब्र का बांध जब टूट जाता है तो उसे कोई रोक नहीं पाता अक्सर करके आप लोगों ने महिलाओं को गाने गाते हुऐ सुना होगा कि काहू दिन उठगयो मेरो हाथ बलम तोय ऐसो मारूंगी यह गाना आगरा थाना खन्दोली के गाना नगला गडरिया में साबित हो गया नगला गडरिया निवासी रमेश महेश दोनों भाई हैं दोनों भाइयों का विवाद अपनी पत्नियों से चल रहा है दोनों भाई अपनी वृद्ध 70 वर्षीय मां को लेकर अलग रहते हैं दोनों की पत्नियां भी उसी मकान के दूसरे हिस्से में रहती हैं रमेश सुबह स्नान करने के लिए बाथरूम जा रहा था सभी उसकी पत्नी रेनू ने उसकी जमकर पिटाई कर दी भाई की पिटाई होते देख दूसरा भाई भी बीच बचाव के लिए पहुंच गया उसी समय महेश की भी पत्नी पहुंच गई और दोनों महिलाओं ने अपने दोनों पतियों को डाल डाल कर पीटा सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई पुलिस चारों लोगों को थाने ले आई पुलिस ने चारों के खिलाफ झगड़े का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया