आगरा:- आयुक्त ने दिये वायु प्रदूषण मानिटरिंग सिस्टम लगाने के निर्देश

आगरा
           आयुक्त श्री के0 राममोहन राव/अध्यक्ष, टी0टी0 जेड ने दिनेश ग्लास इण्डस्ट्रीज फिरोजाबाद द्वारा इण्डस्ट्रीज में नेचुरल गैस बढा़ये जाने विषयक दिये गये प्रत्यावेदन पर सुनवाई करते हुए निर्देशित किया है कि 15 दिन के भीतर इण्डस्ट्रीज वायु प्रदूषण मानिटरिंग सिस्टम स्थापित कर सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत करायें, तभी इण्डस्ट्रीज में गैस बढ़ाने के सम्बन्ध में  संज्ञान लिया जायेगा।
           आयुक्त के समक्ष सुनवाई के दौरान उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण अनिल धीगड़ा, सम्बन्धित इण्डस्ट्रीज के प्रतिनिधि, सामान्य प्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व गेल गैस के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R