आगरा विश्व विद्यालय में नहीं घुसने दिया तो बजा दी जाएगी ईट से ईट

प्रियंका गांधी संदेश यात्रा का आगमन आगरा हुआ यह संदेश यात्रा का स्वागत और बैठक हरियाली वाटिका मैं हुई संदेश यात्रा का उद्देश्य पिछले अति पिछड़े को कांग्रेश के साथ जाति से जमात की ओर ले जाना है इस संदेश यात्रा का संचालन राजा रामपाल जी पूर्व सांसद राष्ट्रीय सचिव कर रहे हैं बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज जी से और शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने की बैठक का संचालन नंदलाल भारती ने किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए राजा रामपाल ने कहा की हमारी यात्रा का संदेश पिछले और अति पिछड़े वर्ग की आबादी को कांग्रेश की पक्ष में जोड़ना है पिछड़ों की आवाज उठाने के लिए दिन रात एक कर दूंगा इसके लिए मैंने प्रियंका गांधी से अनुमति ली है मैं मंडलीय स्तर पर प्रिका गांधी चेतना यात्रा निकाल रहा हूं जिसमें पिछले औरअति पिछड़े लोगों को कांग्रेस पार्टी की ओर जोड़ना चाहता हूं ।
जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने कहा हमारा जिला सक्रियता में सबसे अच्छा है यहां हर स्तर पर हर कार्यक्रम किए जाते हैं हमारे छात्र नेताओं पर जो पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की गई है वह निंदनीय है हमें शासन और प्रशासन से इसका जवाब मांगना होगा कि उन्होंने कुलपति महोदय ने इन छात्र नेताओं को विश्वविद्यालय परिसर में घुसने से बैन कर दिया है इसके लिए हम विश्वविद्यालय प्रशासन से स्पष्टीकरण की मांग करते हैं । शहर अध्यक्ष ने कहां के के पार्टी का हर आदेश सर्वोपरि है जिस प्रकार हमें आदेश मिलेगा वैसा कार्य करेंगे हम जेल जाने से नहीं डरते हैं यदि इन छात्र नेताओं को विश्वविद्यालय परिसर से मैं घुसने से रोका गया तो हम शासन और प्रशासन की ईंट से ईंट बजा देंगे ।
बैठक में सर्वश्री राम टंडन भारत भूषण गप्पी अमित सिंह शिरोमणि सिंह नंदलाल भारती रामेंद्र पचौरी दिलीप सिंह परिहार मोनू सिंह कृष्णा तिवारी पारो शर्मा अदनान कुरेशी राजकुमारी जाटव राजकुमारी चौधरी आईडी श्रीवास्तव विकास पारस अजहर वारसी रामदेव दिवाकर बुरान शमशी सानू खान जावेद अहमद अश्विनी जैन गोपाल गुरु अनवर सिद्दीकी अशोक शर्मा मोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R