आगरा ताजमहल की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे पुलिस के ए डी जी सुरक्षा दीपेश जुनेजा
ताजमहल की सुरक्षा का जायजा लेने प्रदेश पुलिस के ए डी जी सुरक्षा दीपेश जुनेजा आज आगरा पहुँचे जहाँ उन्होंने आई जी,एसएसपी,डीएम समेत इंटेलिजेंस के कई अधिकारियों के साथ ताज महल परिसर का भ्रमण किया इस दौरान उनके साथ सीआईएसएफ और एएसआई के अधिकारी भी मौजूद रहे..दौरे के दौरान जहाँ खराब सीसीटीवी कैमरों का मामला उनके प्रकाश में आया तो वही दक्षिणी गेट पर सुरक्षा व्यवास्था और अवैध निर्माण ना हो इसपर भी उन्होंने जोर दिया..दरअसल इस पूरे दौरे का उद्देश्य सिर्फ ताजमहल की सुरक्षा को और भी हाईटेक करना है।