आगरा खेत पर सो रहे किसान को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, किसान गंभीर रूप से घायल।

खेत पर सो रहे किसान को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, किसान गंभीर रूप से घायल।

आगरा जनपद में पुलिस बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है एसएसपी आगरा बबलू कुमार आए दिन कोई न कोई नया खुलासा कर रहे हैं और बदमाशों को जेल भेज रहे हैं ताकि किसी तरह अपराध पर अंकुश लग सके,मगर देहात क्षेत्र में बदमाश बेखौफ हैं। ऐसा ही मामला रविवार की रात्रि थाना बाह क्षेत्र के गांव केंद्रपुरा के उपग्राम चंद्रपुरा निवासी किसान जगदीश पुत्र सवाराम उम्र करीब 65 वर्ष खेत पर फसल रखवाली के लिए सोने गया था तभी खेत पर सो रहे किसान को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी गोली किसान के जांघ में लगी, जिससे गोली की आवाज सुनकर अन्य खेतों पर सो रहे पड़ोस के किसान जाग गए और वह मौके पर पहुंचे तब तक अज्ञात बदमाश घने कोहरे का फायदा उठाकर भाग चुके थे,घायल अवस्था में पड़े किसान को देखकर अन्य किसानों ने इसकी सूचना किसान के परिजनों को दी परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया, साथ ही परिजनों की मदद से घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया,स्वास्थ्य केंद्र का भी आलम यह था कि वहां पर कोई भी स्वास्थ्य कर्मी इमरजेंसी वार्ड में मौजूद नहीं मिला खून से लथपथ किसान काफी देर तक अस्पताल में ही तड़प तारा परिजनों ने एक कई जगह स्वास्थ्य कर्मियों को फोन लगाएं मगर कोई मौके पर नहीं पहुंचा,वहीं काफी देर तड़पने के बाद किसान को सोमवार सुबह आगरा के लिए रेफर किया गया, जहां किसान का आगरा में इलाज जारी है किसान की हालत गंभीर बताई गई है। वहीं पीड़ित किसान ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R