आगरा भाजपा की सभा देश के खिलाफ नारे लगाने वालों पर होगा देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कोठी मीना बाजार मैदान पर अपने भाषण में नागरकिता संशोधन बिल पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये कानून भारतीय लोकतंत्र में अभिव्यक्त है माता बहनों की अस्मिता को बचाने के लिए हम खडे हंै देश के हित में निर्णय हुआ है सपा, बसपा, भ्रम फैला रही हैं 3 साल मे ंकोई दंगा नहीं हुआ विपक्षी पार्टीयों ने फीडिंग करके दंगे कराने का प्रयास किया जिसे मोदी जी ने 3 दिन में रोक दिया। पूरे ग्राउण्ड पर मोदी जी के नारे लग रहे थे। उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचे और कोठी मीना बाजार मैदान से अपने भाषण में नागरिकता संशोधन बिल में जनसभा को संशोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गौरव की अनुभुति करते हंै हम सब पीएम के नेतृत्व मे भारत के मुल और आदर्शो को आगे बढ़ाने का काम किया है अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे तनाव मे दुनिया से आवाज निकल रही है कि अगर भारत मध्यस्था करेगा तो केवल हो सकता है ये है नया भारत वहीं अपने भाषण मे मुख्यमंत्री जी ने बताया कि वर्तमान मे ंकांग्रेस, सपा, बसपा जिनकी लूट की दुकाने बंद हो रही है तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम जनता को सच बताएं साथ ही एक श्रेष्ठ भारत के साथ जोड सके हर गरीब को मकान मिल रहा है अयोध्या में भव्य राममंदिर को जो काम शुरू हुआ उसके लिए हम भाग्यशली हैं नागरिकता संशोधन कानून भी अस्मिता से जुडा है ये किसी के विरोध में नहीं है ये नागरिकता देने वाला कानून है किसी की नागरिकता लेने वाला कानून नहीं है जिसने उपद्रव किया है नुकसान किया है भरपाई अगर देश विरोधी नारेबाजी होगी देश के खिलाफ जो कार्य करेगा उसके खिलाफ देशद्रोह की कार्यवाई होगी