आगरा सर्राफा व्यापारी और पत्नी की हत्या
आगरा शमशाबाद
आगरा में डबल मर्डर से सनसनी,
सर्राफा व्यवसाई और उसकी पत्नी की बेरहमी से हत्या,
ओमप्रकाश मुकलेश कुमार के नाम से सर्राफा व्यवसाई की दुकान,
मृतक मुकलेश कुमार सर्राफा कमेटी ने वर्तमान अध्यक्ष भी है
करंट लगाकर और गला घोटकर की हत्या,
हत्या के बाद घर में लगे सीसीटीवी भी ले गए बदमाश,
प्रतिष्ठित व्यवसाई की हत्या से इलाके में हड़कंप,
क्षेत्राधिकारी और एस पी देहात पहुंचे मौके पर
शमसाबाद के मोहल्ला हरसहाय खिड़की में सनसनीखेज वारदात। पुलिस कप्तान एवं एडीजी मौके पर पहुंचे