आगरा नोवल कोरोना वायरस को देखते हुए स्वास्थ्य बिभाग अलर्ट
नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिला अस्पताल में बनाया आइसोलेशन वार्ड
आगरा,नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया हैं। यह वायरस सर्वप्रथम चीन राष्ट्र के बुहान शहर में निमोनिया के रोगियों में अचानक वृद्धि के रूप में सूचित हुआ हैं। आगरा जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया हैं।अस्पताल में बचाव और ईलाज के लिए इंतजाम कर दिए गए हैं।वायरस से संक्रमित मरीजों को यहां रखा जाएगा विशेष डॉक्टर को अलर्ट कर दिया गया है। हालांकि आगरा में अभी नोवल करोना वायरस कि कोई जानकारी नहीं आई है। अगर कोई मरीज़ आता है तो उसका ईलाज वायरल की तरह ही किया जाएगा। इस तरह से संक्रमित को बचाया जा सकता है लेकिन गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में रेफर किया जाएगा।
नोवल कोरोना वायरस को देखते हुए जनपद में 24×7 एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। एपिडेमियोलॉजिस्ट आईडी एसपी डॉ प्रियंका और एसीएमओ डॉ अंशुल पारीक को एक नियंत्रण कक्ष में तैनात किया गया है। इनके नेतृत्व में रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गई है। एसएनएमसी सिविल एयरपोर्ट जिला अस्पताल सीएचसी पीएचसी को एलर्ट कर दिया गया है। बीमारी से बचाव और इलाज की सुविधाएं दी जा रही हैं।इतना ही नहीं विभाग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिखकर पूछा है कि चीन से वाया दिल्ली या दूसरी एयरपोर्ट के जरिए कितने लोग आगरा पहुंचे हैं, इनमें से चीनी और भारतीयों की अलग-अलग जानकारी मांगी गई है। साथ ही इस दौरान चीन में रहने और वहां की यात्रा करने वाले वालों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्यटन विभाग को पत्र लिखा गया है। होटल एंड टूरिज्म एसोसिएशन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को भी इससे संबंधित पत्र लिखे जा रहे हैं, इनसे भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान आगरा आने वाले पर्यटकों की तबीयत खराब हुई तो स्वास्थ विभाग उनसे संपर्क करके ईलाज शुरू करेगा। ऐसा पाए जाने पर संबंधित मंत्रालय या राजदूत को उस पर्यटक की जानकारी भेजी जाएगी। एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनर मशीन लगाई गई है। जांच में बीमार की जांच में बीमारी के लक्षण पाए जाने पर यात्रियों को सीधे एसएन मेडिकल कॉलेज या फिर जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा जहां उसका उपचार किया जाएगा।सरकार से मिले निर्देश के बाद विभाग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से बीते एक माह में चीन से आगरा आए लोगों की जानकारी मांगी है तो वहीं विभाग उनसे संपर्क करके सेहत का हालचाल जानने का भी प्रयास कर रहा है।बतादें कि इस वायरस से संबंधित मामला पटना में प्रकाश में आया हैं। चीन के तेनजिंग प्रांत से शिक्षा ग्रहण कर वापस लौटी एक छात्रा में नोवल कोरोना वायरस के लक्षण मिलने से सनसनी फैल गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने छात्रा एकता कुमारी को अपने ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और उसमें किसी तरह की किसी दिक्कत वाली बात नहीं है। छात्रा की विस्तृत जांच के लिए पटना के पीएमसीएएच ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शांति नगर की रहने वाली एकता कुमारी तेनजिंग प्रांत में रिसर्च की पढ़ाई कर रही है और हाल ही में वहां नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की खबरों के बीच वह वापस इंडिया लौटी। कोलकाता में विमान से उतरने के बाद एकता छपरा पहुंची जहां उसे हल्का बुखार महसूस हुआ, जिसके बाद चिकित्सकों के जानकारी में यह बात आई और उसे छपरा सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।सिविल सर्जन माधवेश्वर झा ने बताया की छात्रा को अभी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। चूंकि छपरा में नोवल कोरोना वायरस से संबंधित जांच की व्यवस्था नहीं है। इसलिए उसे सोमवार को पटना के पीएमसीएच भेजा जाएगा जहां उसकी विस्तृत जांच की जाएगी।
बताते चलें कि चीन के कोरोना वायरस ने अमेरिका सहित एक दर्जन देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। दुनिया के सभी देश इससे निपटने की कोशिश में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि चीन में नोवल कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद 80 हो गई है। वहीं,वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 2300 पहुंचने की आशंका हैं। नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आगरा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया हैं। यह वायरस सर्वप्रथम चीन राष्ट्र के बुहान शहर में निमोनिया के रोगियों में अचानक वृद्धि के रूप में सूचित हुआ हैं। आगरा जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया हैं।अस्पताल में बचाव और ईलाज के लिए इंतजाम कर दिए गए हैं।वायरस से संक्रमित मरीजों को यहां रखा जाएगा विशेष डॉक्टर को अलर्ट कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस को देते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है इससे निपटने की पूरी तैयारी है। जांच के उपकरण और दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही हैं। ताजमहल पर भी एक एंबुलेंस को तैनात किया गया है जिससे वायरस के असर से प्रभावित मरीजों को तत्काल इलाज देने की व्यवस्था रहेगी एंबुलेंस में ऑक्सीजन डॉक्टर और दवाइयां उपलब्ध रहेंगी।सरकारी अस्पताल में अलग से वार्ड बनाए गए हैं।