आगरा दलित को गांव नहीं जाने दे रहे दबंग पीड़ित का तोड़ दिया था मकान लूट ले गए थे सारा सामान

आगरा में दलित समाज को गांव से निकालने और उसके मकान को जबरन तोड़ने जैसा मामला सामने आया था लेकिन पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया परंतु दलित समाज को गांव तक नहीं ले जा सकी दलित समाज के लोग अपनी जान बचाते हुए अन्य गाँवो में रह रहे हैं। दबंगों का कहर उनके ऊपर बरसात तो कोई बचाने नहीं आया। घटना बीते 27 नवंबर 2019 की है थाना जगनेर के गांव बाजितपुर निवासी रजना पुत्र बल्ली बाल्मिक समाज से ताल्लुक रखता है। गांव में पंचायत के हुए चुनाव को लेकर विपक्षी गणों द्वारा वोट देने का दबाव बनाया। वोट न देने के कारण दबंगों ने दलित समाज के लोगों पर कहर बरसा दिया। पीड़ित का आरोप है। कि राजकुमार पुत्र महाराज सिंह प्रेम शंकर पुत्र कैलाशी शिव शंकर पुत्र कैलाशी कैलाशी पुत्र रामखिलाड़ी राम अवतार लखन शिव कुमार पुत्र गणेश राम खिलाड़ी पुत्र स्वर्गीय खन्ना महाराज सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री राम पुत्र कन्ना ने मिलकर उसके घर को जेसीबी से तोड़ दिया और घर का पूरा सामान लूट ले गए । पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर दी गई तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। दबंगों की दबंगई के डर से पीड़ित गांव छोड़कर चला गया। लेकिन पुलिस जांच का हवाला देती है। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं कर सकी। पीड़ित पुलिस कप्तान कार्यालय अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। पीड़ित का कहना है कि अधिकारी उसे उसके गांव तक पहुंचा दें। जिससे त्रिपाल मैं अपना जीवन गुजार सकें। आखिरकार अधिकारी दबंगों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर सके। जब कि ऐसे संगीन मामले में तो पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेनी चाहिए थी। अब देखना यह होगा कि दलित समाज के लोग कब तक गांव पहुंच पाएंगे। या फिर इधर उधर रहकर ही अपना जीवन काट सकेंगे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R