आगरा डिप्टी सीएम ने किया भीम नगरी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन

सत्ता आने और जाने के साथ हर किसी के सुर बदल जाते हैं। कुछ ऐसा ही हो रहा है भीमनगरी के साथ। भीमनगरी का आयोजन यूं तो सामाजिक स्तर पर होता है, लेकिन शुरुआत से बहुजन समाज पार्टी समर्थकों का कब्जा रहता है। पहली बार भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हुआ है। भीमनगरी के कर्यालय का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया।
भीमनगरी का मतलब ही है दलित समाज से सीधा जुड़ाव। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस के मौके पर तीन दिवसीय भीमनगरी का आयोजन किया जाता है। हर साल किसी न किसी दलित मोहल्ले का चयन किया जाता है। वहां विकास कार्य कराए जाते हैं। दलित कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह किया जाता है। विचार मंथन होता है। मंच पर केवल बसपाइयों का कब्जा रहा करता है। इस बार स्थिति उलट है। भीमनगरी भारतीय जनता पार्टी के हाथ में आ गई है। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश इसके कर्ता-धर्ता बन गए हैं। यही कारण है कि हर कार्यक्रम में भाजपा नेताओं का बोलबाला है। भीमनगरी का कार्यालय चक्कीपाट छीपीटोला में बनाया गया है। आज उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। इससे पहले वे सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की। 

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R