आगरा 18 बकरियां एक भैंस चोरी ग्रामीणों ने तीन चोरों को पकड कर पुलिस को सौपा।
थाना बरहन क्षेत्र मे पशु चोरो का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। पशु चोर आऐ दिन गांव में हमला बोल देते हैं और हथियारों के बल पर पशु चोरी कर ले जाते हैं। लेकिन पुलिस चोरो तक नही पहुँच पाती अब जनता ही खूद चोरो को पकड़ कर पुलिस के हबाले कर रही है। मामला थाना बरहन के एक गांव में सुबह तड़के पशु चोरों ने 18 बकरी और एक भैंस को चुरा लिया। जगार होने पर पशु मालिक के भाई ने चोरों को पहचान लिया। सुबह होते ही सादाबाद के निवासी दो चोरों के घर ग्रामीण पहुंच गए लेकिन सुबह 7 बजे दोनों आरोपी गांव के समीप गुजर रहे थे। तभी उन्हें पकड़ लिया और आवल खेड़ा चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।
मामला थाना बरहन क्षेत्र के गांव बाधनू का है। जहां सुबह तड़के 4 बजे पशु चोरों ने बकरी और भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। भैंस चोरी करते समय पशु मालिक के भाई ने चोरों को पहचान लिया। सादाबाद के निवासी बताए गए हैं। सुबह होते ही ग्रामीणों के साथ पशु मालिक सादाबाद आरोपितों के घर पहुंचा। लेकिन आरोपी वहां मौजूद नहीं थे। तभी सुबह 7 बजे दोनों आरोपित गांव के पास ही घूमते मिले। जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ कर आवलखेड़ा चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। पशु मालिक ने बताया कि पकड़े गए दो चोरों के साथ एक नाबालिग युवक भी था।