प्रयागराज प्रेमी ने की प्रेमिका की गोली मारकर हत्या खुद को भी मारी गोली

प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, फिर खुद को मार ली गोली*

झासी,प्रयागराज। स्थानीय थानाक्षेत्र के आर0के0 पुरम हवेलियां कालोनी में दिनदहाड़े लगभग 3:00 बजे प्रेम में असफल प्रेमी ने कोचिंग संस्थान को जा रही अपनी प्रेमिका को गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली। दिनदहाड़े हुई घटना से चारो तरफ अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है। दोनों का पूर्व से लव अफेयर की बात बताई गई है।जबकि दोनो अलग-अलग सम्प्रदाय के बताये गये हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 25 साल के मुस्लिम युवक मो0 शालू ने पहले अधिवक्ता पुत्री व एसडीएम की भतीजी 23 वर्षीया सोमिया तिवारी से काफी दिनों से प्रेम करता था। इस बात की जानकारी जब लड़की के परिजनों को पता चली तो लड़की को अकेले घर से बाहर निकलने के लिए परिजनों ने मना कर दिया। आज शनीवार को सौम्या तिवारी नामक उक्त युवती अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ जैसे ही कालोनी के मोड़ पर पहुंची तभी सामने आकर गुस्से से झल्लाये प्रेमी मुस्लिम युवक मो0.शालू ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही सौम्या नै मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद लोगों से अपने को घिरा देख पकड़े जाने के भय से शालू ने सिर में खुद को भी देसी पिस्टल से मार डाला. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R