आगरा बैंक में डकैती डालने वाले तीन गिरफ्तार
आगरा थाना बरहन के आवलखेड़ा चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर 29 जनवरी को दिन दहाड़े बैंक मे हथियार धारी 5 डकैतो ने डकैती डाली थी। डकैती की घटना से चारों तरफ सनसनी फैल गई थी। पुलिस लगातार खोजबीन में लगी लेकिन बदमाश पुलिस की पकड़ से काफी दूर थे। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खराले तो पता चला। कि बदमाश बैंक डकैती कांड के लिए कई दिन से रैकी कर रहे थे। उसके बाद डकैती को अंजाम दिया। डकैती कांड का मुख्य सरगना राजू राघव अलीगढ़ में किराए के मकान में रहकर घटनाओं को अंजाम देता था। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने डकैती कांड का खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गैंग का सरगना राजू राघव ,गगन सोलंकी ,भानु सोलंकी को गिरफ्तार,कर लिया। पुलिस की गिरफ्त से दो बदमाश अभी भी दूर है। बदमाशों के पास से पुलिस ने 75 हजार रुपये, दो बाइक, तीन तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है।