आगरा भीम आर्मी का 23 को भारत बंद का ऐलान नहीं नामजद सूची देने से इनकार

आगरा में भीम आर्मी द्वारा 23 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया गया है ऐलान के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है प्रशासन द्वारा भीम आर्मी के सदस्यों कि एक शांति बैठक बुलाई जिसमें प्रशासन द्वारा सदस्यों की नाम लिस्ट मांगी गई लेकिन भीम आर्मी के पदाधिकारियों द्वारा सूची देने से इंकार कर दिया है पदाधिकारियों का कहना है कि भीम आर्मी के साथ अनेकों संगठन प्रदर्शन में शामिल होंगे सूची देने से इनकार करने पर कहा गए प्रशासन द्वारा उन्हीं लोगों को पाबंद कर दिया जाता है जिनकी सूची प्रशासन को दी जाती है शांति बैठक पूर्ण रूप से नहीं बन सकी अब प्रशासन भारत बंद को लेकर क्या आगे की रणनीति बनाता है यह तो प्रशासन के ऊपर ही रहेगी भीम आर्मी ने सूची देने से स्पष्ट मना कर दिया है जबकि प्रशासन द्वारा सूची मांगी जा रही है प्रशासन को अंदेशा है कि पिछले दिनों हुए भारत बंद के दौरान आंदोलन में कोई किसी भी तरह की घटना न हो जाए दूसरी तरफ भीम आर्मी और अन्य संगठनों को प्रशासन का डर है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो इसलिए वह सूची नहीं देना चाहते

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R