आगरा 4 साल के बच्चे को कुएं में फेंका महिला गिरफ्तार
आगरा-
घर के बाहर खेल रहे चार साल के मासूम को चाउमीन का लालच देकर ले गयी पड़ोसन,
पड़ोसन ने बच्चे को गांव के एक सूखे कुए में फेंका
खेत पर चारा ले रही महिलाओं को सुनाई दी बच्चे के रोने की आवाज।
कुए में दिखे बच्चे को महिलाओं ने अपनी साड़ी लटकाकर निकाला कुएं से बाहर।
परिजनों ने पड़ोसन पर दर्ज कराया मुकदमा
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना अंतर्गत गांव सहनपुर का मामला