आगरा जनरेटर की बॉडी में रखकर ले जाई जा रही थी शराब 44 पैटियों सहित एक गिरफ्तार
खन्दौली पुलिस ने शराब की 44 पैटियों सहित एक को किया गिरफतार
मार्शल गाड़ी से जनरेटर की बोड़ी में जा रही थी रखकर शराब की पेटियां
हरियाणा से बिहार हो रही थी सप्लाई शराब इलाहाबाद निवासी युवक शराब तस्कर
आगरा थाना खजौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा के पास से मार्शल गाड़ी में जनरेटर की बॉडी खींचकर ले जाई जा रही थी जनरेटर की बॉडी के अंदर हरियाणा ब्रांड की 44 पेटी भरी हुई थी पुलिस ने जब गाड़ी को रोककर चेकिंग की गई तो बाहर से लग रहा था कि गाड़ी से जनरेटर खींच कर ले जाया जा रहा है लेकिन जब खोलकर देखा तो अंगूर की बेटी बैठी हुई थी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है