आगरा पुलिस कप्तान ने दो के गिराए विकेट मची खलबली

आगरा पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने लापरवाही बरतने पर थाना शाहगंज थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार पृथ्वीनाथ फाटक चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह को निलंबित कर दिया 2 दिन पहले पीड़ित द्वारा पुलिस कप्तान को एक शिकायती पत्र दिया था जिसमें प्रार्थना पत्र में हेरफेर दरोगा द्वारा करवाया गया था जिसकी शिकायत पुलिस कप्तान से की जांच के बाद दोषी पाए गए थानाध्यक्ष चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है पुलिस महकमे में कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है पुलिस कप्तान कि रडार पर कई दरोगा और हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R