आगरा चाचा ला रहा था बिहार से चाची भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या आरोपी गिरफ्तार
मोहब्बत की नगरी आगरा में हर रोज रिश्ते कलंकित होते नजर आ रहे हैं बीते माह थाना शाहगंज पथोली निवासी सौदागर शर्मा की हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के सगे भतीजे को गिरफ्तार किया है भतीजे ने अपने साथी के साथ मिलकर चाचा की हत्या कर कुएं में फेंक दिया था निखिल शर्मा के पिता की मौत के बाद मृतक चाचा परिवार के साथ रहता था बीते दिनों चाचा ने बिहार से शादी करने की बात घर में की और बिहार जाकर रिश्ता करने के लिए लड़की देख ली भतीजे को चाचा की शादी करना पसंद नहीं था इसलिए चाचा की हत्या कर दी आरोपी एलएलबी का छात्र है जिसने इस घटना को अंजाम दिया आरोपी का साथी फरार है