आगरा रामबाग चौराहे पर वसूला जाता है डंडा के बल पर गुंडा टैक्स न देने पर होती है हर रोज मारपीट

थाना एत्माद्दोला के रामबाग चौराहे पर अवैध वसूली को लेकर हर रोज मारपीट होती है ठेकेदार के गुर्गे हाथों में डंडा लेकर टेंपो चालकों के साथ मारपीट करते हैं और उनसे अवैध धन उगाही करते हैं डंडे के बल पर गुड नाईट टैक्स वसूला जाता है सुबह से लेकर शाम तक हाथों में डंडा लिए हुए दबंग रोड पर घूमते हुए दिखाई देंगे किसी टेंपो चालक को कोई रसीद नहीं दी जाती एक टेंपो चालक से एक चक्कर के ₹150 लिए जाते हैं टेम्पो की छत के नीचे नंबर डाल दिए जाते हैं डीजल के टेम्पो पर लाल रंग करा दिया है जो सीएनजी नहीं है उन टेंपो चालकों से और अधिक उगाई होती है पिछले दिनों एसपी सिटी द्वारा चौराहे पर छापामार कार्रवाई की गई थी जिसमें अवैध वसूली करते हुए एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था चौराहे से चलने वाली बिना नंबर की गाड़ियां जो हर रोज कोई सी न किसी घटना को अंजाम देती हैं सवारियों को फिरोजाबाद के लिए बैठा कर ले जाती हो और रास्ते में लूट कर रोड किनारे फेंक जाती हैं उनसे ₹500 चेक कर ठेकेदार वसूलते हैं बीते 2 दिन पहले ही रामबाग चौराहे से सवारी गाड़ी में बैठी थी उसे छलेसर के पास जहर खुरानी का शिकार बनाकर रोड किनारे फेंक दिया था एक घटना नहीं है दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं ठेकेदारों को केवल रुपए चाहिए मारपीट के तो हर रोज मामले सामने आते ही रहते हैं रामबाग पुल के ऊपर एत्मादपुर की ओर रोड किनारे टेम्पो खड़े रहते हैं जिनके कारण जाम लगा रहता है और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन पुलिस को महीने दारी जाने के कारण किसी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती रविवार की शाम अवैध वसूली को लेकर टेंपो चालक और ठेकेदार के एक गुर्गे में जूता मार हो गए बीच रोड पर भीड़ जमा हो गई मारपीट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R