आगरा कोल्ड मालिक ने खरीदे थे राशन के चावल आलू बाली लेबर के लिए लाया था खरीद कर

आगरा में राशन की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही गरीबों को मिलने वाला राशन अमीरों के घरों में मिलता है लेकिन अधिकारी कार्यवाही के नाम पर हाथ खड़े कर कार्यवाही भी क्यों करें उनके पास महीने दारी अपने आप पहुंच जाती है नाम न छापने के नाम पर एक राशन डीलर ने बताया कि सप्लाई इस्पेक्टर प्रत्येक राशन डीलर से ₹5000 महीने लेता है जब राशन डीलर राशन लेने के लिए जाता है तब डीलर को कई जगह रुपयों की मिलनी करनी पड़ती है उसके बाद राशन मिलता है जब अधिकारियों को भेंट चढ़ा नी पड़े तो फिर राशन डीलर क्या करेगा आप इसका तो अंदाजा लगा ही सकते हैं बीते दिनों अदमापुर तहसील के 1 गांव में राशन डीलर की दुकान का आवंटन होना था जिस पर सप्लाई इस्पेक्टर और अन्य अधिकारियों द्वारा ₹50000 की मांग की थी राशन डीलर किसके नाम दुकान आमंत्रण हुई थी वह एक माननीय के पास पहुंचा उसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा और अधिकारी जमीन खरीदने लगे एक मामला एत्मादपुर तहसील के थाना खन्दौली यादव पर स्थित राधा-कृष्ण कोल्ड स्टोर में आया है जहां लगभग 4 दर्जन से अधिक चावल के कट्टे सरकारी पकड़े गए हैं कोल्ड मालिक द्वारा आलू का कार्य करने वाली लेबर के लिए चावल ब्लैक में खरीद कर लाया था सूचना पर पहुंचे ए आर ओ ने क्या कार्रवाई की यह पता नहीं चल सका क्योंकि कार्रवाई करने के लिए उस जगह पहुंचे तब उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर लिया मोबाइल बंद क्यों नहीं करते क्योंकि रास्ता तो ऐसे ही लोग दिखाते हैं कि अब क्या करना है कहां का राशन है कहां दिखाना है राशन कमला नगर का बताया जा रहा है क्या कार्रवाई होगी यह तो राम भरोसे छोड़ दो क्योंकि चांदी का जूता बड़ा काम का होता है जिसके आगे पड़ जाए उसे नतमस्तक होना पड़ता है कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जिनके आगे चांदी हो या सोना कैसा भी जूता काम नहीं करता लेकिन ऐसे अधिकारी थोड़े बहुत ही हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R