आगरा रामबाग चौराहे पर महिला ने चप्पलों से की पिटाई
थाना एत्माद्दोला के रामबाग चौराहे पर अवैध वसूली को करने वाले की महिला ने की चप्पलों से पिटाई चौराहे पर हर रोज मारपीट होती है ठेकेदार के गुर्गे हाथों में डंडा लेकर टेंपो चालकों के साथ-साथ सवारियों से भी करते हैं अभद्रता मात्र पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर हर रोज होती है घटनाएं अवैध धन उगाही करते हैं डंडे के बल पर गुंडा टैक्स वसूला जाता है थाना एत्माद्दौला के रामबाग चौराहे पर इन दिनों अवैध वसूली करने वालों का हर रोज नंगा नाच होता है लेकिन पुलिस मात्र 200 मीटर की दूरी पर मौजूद होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं करती सुबह से लेकर शाम तक हाथों में डंडा लिए हुए दबंग रोड पर घूमते हुए दिखाई देंगे किसी भी रोड पर कोई भी बाहर निकाल कर ले जाओगे तो गुंडा टैक्स देना ही पड़ेगा चौराहे के किसी भी रोड से गुजर जाओ उस तरफ टैक्स देकर ही निकलना पड़ेगा अगर ऐसा नहीं किया तो दबंग गुर्गे आपके साथ मारपीट भी कर देंगे अगर तुम्हारे साथ महिला भी हैं तो उसके साथ भी अभद्रता कर देंगे क्योंकि पुलिस उनका कुछ बिगाड़ नहीं सकती पुलिस इन गुंडों की जेल में रहती है यह बात हम नहीं कह रहे चौराहे पर डंडा लेकर घूम रहे अवैध वसूली करने में लगे गुर्गे कहते हैं कि कोई भी अगर पुलिस की धमकी दे तो सीधे कह देते हैं कि जा चला जा पुलिस के पास सब देख लेंगे पुलिस हमारे जेब में रहती है रह भी सकती है जिनमें क्योंकि इनकी बड़ी-बड़ी जेब है पुलिस को जेब में रख भी सकते हैं आम आदमी पुलिस को जेब में नहीं रख सकता लेकिन पुलिस चाहे तो चौराहे पर पत्ता नहीं हिल सकता लेकिन पुलिस ऐसा नहीं चाहेगी कुछ पुलिस बालों की रोजी-रोटी इन्हीं गुणों से चलती है चौराहे पर दर्जनों टेम्पो छोरी के चल रहे हैं जिन पर मोटरसाइकिल स्कूटर ट्रकों के नंबर पड़े हुए हैं लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती घटनाओं को अंजाम देकर यह प्लेट बदल देते हैं और दूसरी प्लेट लगा लेते हैं अवैध वसूली वसूली करने वाले गुर्गे किसी टेंपो चालक को कोई रसीद नहीं दी देते एक टेंपो चालक से एक चक्कर के ₹150 लिए जाते हैं टेम्पो की छत के नीचे नंबर डाल दिए जाते हैं डीजल के टेम्पो पर लाल रंग करा दिया है जो सीएनजी नहीं है उन टेंपो चालकों से और अधिक उगाई होती है शनिवार की शान उगाई को लेकर चौराहे पर जूता मार हुआ था लेकिन फिर भी इन लोगों को शर्म नहीं रविवार को एक टेंपो में बैठकर पूरा परिवार जा रहा था तभी अवैध वसूली करने के लिए एक बर्गा जिसके लंबे लंबे बाल थे उसने टेम्पो रोक दिया और गुंडा टैक्स देने की बात कही टेंपो में बैठे परिवार की महिलाओं ने कहा कि हम टेम्पो पूरा करके लाए हैं किस बात के पैसे तुम्हें दिए जाएं इसी बात को लेकर दुर्गे ने टेम्पो के अंदर घुसकर सवारियों को बाहर निकाल दिया और खुद बैठ गया कहने लगा इस टेम्पो को थाने में बंद कराऊंगा इस बात का मेला ने विरोध किया तो दबंग गुर्गे ने मेला के साथ अभद्रता कर दी और गाली गलौज देने लगा महिला को गाली गलौज सुनते ही सीने में आग लग गई महिला ने अपने ही आदमी की चप्पल उतार कर उसके मुंह पर लगातार मारी चप्पल पढ़ते ही गुर्गे का गुंडा टैक्स वसूल हो गया और मुंह को हिलाते हुए चिल्लाने लगा दूसरी चप्पल पढ़ते ही टेम्पो से बाहर निकल आया पिछले दिनों एसपी सिटी द्वारा चौराहे पर छापामार कार्रवाई की गई थी जिसमें अवैध वसूली करते हुए एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था चौराहे से चलने वाली बिना नंबर की गाड़ियां जो हर रोज कोई सी न किसी घटना को अंजाम देती हैं सवारियों को फिरोजाबाद के लिए बैठा कर ले जाती हो और रास्ते में लूट कर रोड किनारे फेंक जाती हैं उनसे ₹500 चेक कर ठेकेदार वसूलते हैं बीते 2 दिन पहले ही रामबाग चौराहे से सवारी गाड़ी में बैठी थी उसे छलेसर के पास जहर खुरानी का शिकार बनाकर रोड किनारे फेंक दिया था एक घटना नहीं है दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं ठेकेदारों को केवल रुपए चाहिए मारपीट के तो हर रोज मामले सामने आते ही रहते हैं रामबाग पुल के ऊपर एत्मादपुर की ओर रोड किनारे टेम्पो खड़े रहते हैं जिनके कारण जाम लगा रहता है और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है यह मामला 1 दिन का नहीं है हर रोज चौराहे पर जूता चप्पलों से ग्रहों की पिटाई होती है लेकिन इन्हें शर्म नाम की चीज नहीं पैसों के आगे इन्होंने सब शर्म उतार कर रख दी है पिटाई के वीडियो हर रोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं