आगरा कोरोना वायरस : मास्क की कालाबाजारी 350 से लेकर 500 रुपए हुई रेट

कोरोना वायरस ; मास्को की कालाबाजारी
ढूंढने से नहीं मिल रहे मास्क
10 की जगह 350 से लेकर ₹500 हुई रेट
ग्राहकों को एक 1 घंटे का टाइम देकर बुला रहे मेडिकल संचालक्
आगरा में कोरोना वायरस की दहशत के कारण हर कोई भयभीत हो गया है चारों तरफ एक ही चर्चा है कोरोनावायरस कोरोना वायरस से लोग दहशत में हैं स्कूल से लेकर दुकानों तक व्यापार से लेकर मंडी तक सभी जगह मास्क लगाने की बात चल रही है हर गली मोहल्ले दुकान ऑफिस में केवल एक ही चर्चा है एक दूजे से हाथ लगाने से परहेज करने में लगे हुए हैं लेकिन इन दिनों मेडिकल संचालकों की उड़कर लग गई है ₹10 का मास्क बिकने वाला इस समय बाजार में ₹350 से लेकर ₹500 तक है मेडिकल संचालक धड़ल्ले से कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं थाना एत्माद्दौला के टान्सयमुना फेस वन में ओम मेडिकल संचालक द्वारा ग्राहकों से खूब ठगी की जा रही है सफेद रंग का मास्क साडे ₹350 से लेकर ₹500 तक का बेचा जा रहा है आखिरकार जनता को लेना ही पड़ेगा क्योंकि स्कूल कालेज आफिस आज से आदेश मिला हुआ है के सभी को मास्क लगाना पड़ेगा तो जनता को खरीदना ही पड़ेगा इसी से बचाव हो सकता है इसी का फायदा उठाते हुए मेडिकल संचालक को कालाबाजारी में लगे हुए हैं जब हमारी टीम मेडिकल पर पहुंची तो टॉप धड़ल्ले से रेट बोली जा रही थी ग्राहकों से कहा जा रहा था कि 1 घंटे बाद आना किसी से 2 घंटे बाद आने की बात जब कैमरा चला तो ₹500 से रेट घट कर ₹150 आ गई 12 ग्राहकों को इस रेट में मास्क बेचा फिर कह दिया कि अब खत्म हो गए शासन प्रशासन को इस पर भी नजर घुमा नी होगी कि इस दहशत के माहौल में मेडिकल संचालक खूब कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं इनके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए नहीं तो जनता से खूब लूट करेंगे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R