आगरा नहीं रुक रही राशन की कालाबाजारी सरकारी राशन से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ा

आखिर कब बंद होगा राशन का काला खेल

नही रुक रही राशन की कालाबाजरी

शमशाबाद बना राशन की कालाबाजारी का गढ़

देहात में सक्रिय है राशन माफिया

आगरा,ब्यूरो।ताजनगरी आगरा में राशन माफिया खुलेआम गरिवो के निवाले पर डाका डाल रहा है। सूत्रों की माने तो राशन माफिया की खाद्य विभाग में जड़े इतनी गहरी है कि खाद्य विभाग के अधिकारियों को राशन माफिया का डाका नजर नही आता। सरकार ने राशन की कालाबाजरी रोकने के लिए सीधे राशन के गोदाम से राशन की दुकान तक माल पहुचाने का ठेके दिए है।ऐसे में अब ठेकेदार की जिम्मेदारी है कि गोदाम से सीधे माल राशन की दुकान तक पहुँचे।मगर अब भी राशन की कालाबाजरी रुकने का नाम नही ले रही है। नियम के मुताबिक राशन के ठेकेदार अपने ही वाहन से राशन की दुकान तक माल पहुचाएंगे।इसके लिए भी कोमरसीएल वाहन होना चाहिए।मगर ठेकेदार टेक्टरों से राशन का माल उठवा रहा है।

थाना प्रभारी ने रोका संधिग्ध टेक्टर

थाना प्रभारी शमशाबाद ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध टेक्टर को चेकिंग के दौरान नवादा खेड़ा मोड़ पर रोका।यह टेक्टर बरौली अहीर के गोदाम से लगभग 450 बोरिया लेकर शमशाबाद की और जा रहा था। रोकने पर पहले तो राशन डीलर ने कागज दिखाकर प्रभारी को संतुष्ट करने की कोशिश की। मगर संतुष्ट ना होने पर थाना प्रभारी ने इस टेक्टर को पूर्व ब्लॉक प्रमुख के कोल्ड स्टोर में खड़ा करवा दिया है। और इस संदिग्ध टेक्टर की सूचना खाध विभाग के अधिकारियों को दे दी है। यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की यह टेक्टर शमशाबाद की और क्यों जा रहा था।

राशन के गोदाम से चल रहे ओवरलोड टेक्टर।

सरकार ने राशन वितरण के ठेके उठा दिए है।इसमें ठेकेदार अपनी पूरी मनमानी कर रहे है।टेक्टरों में ओवरलोड बोरिया भरी जा रही है।जब यह टेक्टर चलते है तो आगे से पूरे उठ जाते है। जिससे कभी भी कोई भयंकर हादसा हो सकता है।

ओवरलोडिंग पर आरटीओ विभाग सोया गहरी नींद में

राशन की ठेकेदारी करने बाले खुलकर यातायात नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है।एक तो कृषि कार्य मे प्रयोग किए जाने बाले टेक्टरों का प्रयोग व्यसायिक प्रयोग किया जा रहा है।और इसमें ठूस ठूस कर बोरिया भरी जा रही है।यह टेक्टर सड़क पर यमराज बनकर दौड़ रहे है मगर आरटीओ विभाग को यह नजर नही आते। या यह कहे कि आरटीओ विभाग देखकर भी अनदेखा कर देता है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R