जिला सीधी में चल रही है एक हफ़्तों से बिजली की भारी समस्या, प्रशासन सो रहा है गहरी निद्रा में
जिला सीधी में चल रही है एक हफ़्तों से बिजली की भारी समस्या, प्रशासन सो रहा है गहरी निद्रा में
ब्यूरो रिपोर्ट अमित कुमार मिश्रा
पुरानी सीधी के निवासी और ब्यापारी आज एक हफ्ते से ट्रांसफार्मर जलने की वजह से काफी परेशान है , लेकिन प्रशाशनिक अधिकारी बिल्कुल ध्यान नही दे रहे है, नगर वासियों एवं ब्यापारियों में काफी आक्रोश दिख रहा है, अगर आज दिनांक में ट्रांसफार्मर नही बना तो कुछ भी हो सकता है।