आगरा रेलवे जीएम का दौरा तैयारियां तेज
रेलवेे जीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जोरो पर।
प्रयागराज मंडल के जीएम करेंगे प्रस्तावित निरीक्षण ।
बरहन, मितावली ,चमरोला सहित अन्य रेलवे स्टेशन पर चल रही तैयारियां जोरों पर।
दादरी से टूंडला जंक्शन के मध्य में स्टेशनों का किया जाएगा निरीक्षण।
जीएम रेलवे राजीव चौधरी करेंगे वार्षिक दौरा।
आगरा एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में रेलवे जीएम के दौरे को लेकर मितावली, बरहन जंक्शन , चमरोला स्टेशन पर साफ-सफाई और रंगाई ,पुताई की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं! रंगाई पुताई सहित मरम्मत का कार्य जोरों पर चल रहा है! यात्री प्रतीक्षालय में भी नई टाइल्स लगाई जा रही हैं! तो वहीं फुटपाथ पर नए पत्थर बिछाऐ जा रहे हैं। साथ ही स्टेशन और उसके आसपास के इलाके में साफ-सफाई के काम जोरों पर चल रहा है।
वही इस संबंध में जब बरहन जंक्शन के रेलवे मास्टर जगराम मीणा से बात की गई! तो उन्होंने बताया कि जीएम का दौरा वैसे तो चमरोला रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित है ! लेकिन अन्य स्टेशन का निरीक्षण भी कर सकते है। जो कि वार्षिक होता है ! किसी भी स्टेशन का निरीक्षण कर सकते हैं ! उसके लिए स्टेशन पर साफ-सफाई से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण की गई हैं ! और विशेषकर यात्रियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ! जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की समस्याएं ना हो सके।
दादरी से टूंडला जंक्शन तक करेंगे दौरा।
जानकारी के मुताबिक जीएम राजीव चौधरी दादरी रेलवे स्टेशन से टूंडला जंक्शन के मध्य के रेलवे स्टेशनों का दौरा करेंगे! प्रस्तावित दौरे को देखते हुए समस्त रेलवे स्टेशनों की साफ सफाई की जा रही है! निरीक्षण के बाद टूंडला जंक्शन से प्रयागराज मंडल के लिए रवाना होंगे!