आगरा रिश्वत लेते हुए तहसील किरावली के लेखपाल का वीडियो वायरल
रिश्वत लेते हुए तहसील किरावली के लेखपाल का वीडियो वायरल
किरावली तहसील में तैनात एक लेखपाल का किसान की जमीन को गलत नापतौल के एवज में रिश्वत लेते वीडियो बुधवार को बनाया गया था।आज वह दोपहर से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पीड़ित पक्ष राजू ने मुख्यमंत्री पोर्टल व तहसील किरावली में लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही के लिए शिकायत की है।वही योगी सरकार भ्रष्टाचार पर पाबंदी लगाने की बात कह रही है।
ज्ञात हो कि तहसील का एक लेखपाल धर्मेन्द्र सिंह वायरल वीडियो में एक किसान से खेत की गलत नाप कर ज्यादा जमीन को अपने पक्ष में करने के लिए रामप्रकाश से हजारों रुपये की रिश्वत लेते साफ दिखाई दे रहा है। आरोपित लेखपाल तहसील में लंबे समय से तैनात है। उनका कार्यक्षेत्र अकबरा गांव में आता है। बुधवार को सोशल मीडिया पर वारयल वीडियो में आरोपित लेखपाल अकबरा के मजरा नगला मनचोधरी में रामप्रकाश व राजू की विवादित जमीन को नापतौल के लिए गांव में पहुचे थे। वही बने एक जमीन पर चारपाई पर बैठा है। उसके पास कई गांव के किसान बैठे व पास खड़े दिखाई दे रहे हैं, इनमें एक किसान लेखपाल को पांच सौ रुपये के कई नोट दे रहा है, जिसमें रिश्वत के रुपये कम बताते हुए किसान को लौटा रहा है। बाद में किसान ने कुछ ज्यादा रुपये दिए तो लेखपाल ने रुपये जेब में रख लिए। वही वीडियो में दूसरे व्यक्ति की आवाज सुनाई देती है कि वो तो दो हजार रुपये दे रहा था।हमने ज्यादा रुपये दिलवा दिए है। अगर कोई बात हो तो तहसील आकर कर देंगे।वही पीड़ित राजू व अन्य परिवार के सदस्यों ने इस लेखपाल धमेन्द्र सिंह की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल व तहसील किरावली में कई है ।अगर अधिकारी भ्रष्ट लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही नही करते है तो जिले पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की जाएंगी।
तहसील किरावली के तहसीलदार राजू कुमार ने बताया है कि अकबरा पर तैनात लेखपाल धर्मेन्द्र सिंह है।अगर उसका कोई रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है उसकी जांच की जाएंगी।अगर जांच में मामला सही पाया जाता है उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएंगी।