कौंच(जालोन)- कांग्रेस के साथ खुशिया मानते नजर आये सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव

*सपा को छोड़कर काँग्रेस के साथ खुशियाँ मनाते नज़र आये सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव*

कोंच(जालौन)– *समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी धीरेंद्र यादव ने आज फिर से साबित कर दिया कि जो पक्ष मजबूत होता है उसी के ही साथ खड़ा होना चाहिए* ऐसा ही नजारा कोंच क्षेत्र में देखने को मिला जहां समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी धीरेंद्र यादव कांग्रेस पार्टी के साथ जीत का जस्न मनाते नजर आए जहां ऐक तरफ सपा के प्रत्याशी हार का मुंह देख रहे थे वही दूसरी तरफ *चौधरी धीरेंद्र यादव जीत की खुशियां काँग्रेस के सभासद अनिल पटेरिया व दंगल यादव के साथ मना रहे थे*

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R