आगरा एत्मादपुर के होटल में चल रहा था अय्याशी का अड्डा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कस्बा एत्मादपुर में संचालित होटलों में अवैध रूप से परोसी जा रही वेश्यावृत्ति! काफी समय से होटलों में गोरखधंधा चल रहा था! सीओ एत्मादपुर ने पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की होटल गैलेक्सी में अर्धनग्न एक लड़की मिली! जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है! वहीं पुलिस ने आरोपी होटल संचालक को गिरफ्तार किया है! लेकिन बताया जा रहा है! कि 151 की कार्रवाई कर उसे छोड़ दिया! आखिरकार किसके सहयोग से यह सब खेल चल रहा है! थाने पर तैनात एक सिपाही सत्यबीर चौधरी का नाम सामने आ रहा है ! उसी के इशारे पर क्षेत्र में होटलों के अंदर वेश्यावृत्ति हो रही थी! हर महीने उगाई कर रहा था! इससे पहले भी एत्मादपुर थाने से छलेसर चौकी पर कुछ समय पहले शराब नष्ट की गई थी! शराब लेकर एक नया ट्रक आया था! 1 घंटे के अंदर ही ट्रक के सत्यबीर चौधरी ने टायर बदलवा दिए! ट्रक संचालक द्वारा जब विरोध किया गया! तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया! आनन-फानन में दोबारा से ट्रक के नए टायरों को मंगाया गया! सिपाही बहुत ही बड़ा सरगना है! सभी अवैध धंदे इसी के इशारे पर चलते हैं! होटल डायमंड का भी नाम सामने आ रहा है! जिसमें वेश्यावृत्ति की जाती है! छलेसर चौकी से मात्र कुछ ही दूरी पर अन्य होटल हैं! उनमें भी चकला घर चलाए जाते हैं ! आखिरकार पुलिस कहां तक गिरेगी! वेश्यावृत्ति का भी पैसा पुलिस नहीं छोड़ रही!