आगरा बाप बेटे ने थाने में पुलिस को ही पीटा
आगरा
अछनेरा थाने में थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर, हैड मुंशी,एक कांस्टेबल के साथ बाप बेटों ने की ऑफिस में जमकर मारपीट
पुलिस ने दोनों बाप बेटों को मौके से पकड़ कर लिया हिरासत में
थाना अछनेरा के फतेहपुरा के लोगों में हुआ था किसी बात को लेकर झगड़ा
झगड़े की पक्ष में आई बाप बेटो ने थाने पर हंगामा किया साथ में ऑफिस में मारपीट की जिसमें सब इंस्पेक्टर हेड मुंशी 1 कांस्टेबल घायल हुए
घटना थाना अछनेरा ऑफिस का मामला