आगरा में फिर कोरोना की एक संदिग्ध महिला मरीज मिली हे
आगरा में फिर कोरोना की एक संदिग्ध महिला मरीज मिली हे े
दरसल ये महिला आगरा के रेलवे कॉलोनी में रहती है इस महिला का पति कर्नाटक में है जो कोरोना वाइरस से पीड़ित है ,उसको कोरोना वाइरस पॉजिटिव निकला है ,हाल में ही ये महिला कर्नाटक से आगरा बापिस आयी है ,इसकी जानकारी जैसे ही रेलवे स्वास्थ्य विभाग को हुई तो उन्होंने आगरा स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी ,आगरा के जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम युबति के घर पहुची और युबति को एम्युलेन्स से सीधे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है विभाग की तरफ से उसकी जांच की जा रही है