आगरा महिला अपराधों में आएगी कमी 28 टीम गठित एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को किया रवाना
आगरा शहर लेकर देहात सभी जगह महिला अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान बब्लू कुमार ने नई 28 टीमों का गठन किया है! इन टीमों में कुल 168 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं! जिसमें महिला सिपाही से लेकर सभी शामिल हैं! एक गाड़ी में 6 लोग मौजूद रहेंगे! सभी को हर समय हर स्थिति से निपटने के लिए साधन उपलब्ध कराए गए हैं! सीयूजी नंबर से लेकर डंडा, रिवाल्वर, कैमरा ,मोबाइल आदि सामान उपलब्ध है! सुबह की पाली में स्कूल ,कॉलेजों के आसपास चेकिंग होगी! उसके बाद मार्केट, मॉल, बाजार चौराहों पर खड़े होने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का भी जिम्मा एंटी रोमियो को दिया गया है! एंटी रोमियो केवल एक काम नहीं करेगी! हर काम में एंटी रोमियो का सहयोग रहेगा! थाना सर्किल में गाड़ियां कार्य करेंगी! इनकी माउंटिंग करने के लिए सेल पर इस्पेक्टर तैनात किए गए हैं! हर रोज टीमों द्वारा किए गए कार्य की देखभाल करेंगे! इस्पेक्टर के अलावा एसपी क्राइम को जिम्मेदारी सौंपी गई है! उसके बाद खुद पुलिस कप्तान बब्लू कुमार सीधे इन टीमों के संपर्क में रहेंगे! किसी भी जगह यह टीम जाकर चेकिंग अभियान चला सकती हैं! चौराहों या मार्केट में खड़ी गाड़ियों के चालान भी यह काटकर अपना कार्य करेंगे! आपातकालीन स्थिति में टीम अधिकारियों के दिशा निर्देश पर उसी स्थान पर पहुंचेगी जहां हर स्थिति से निपटा जा सके! पुलिस कप्तान बब्लू कुमार ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में सभी को गहनता से हर प्रकार की जानकारी दी ! और गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर अपने अपने क्षेत्र के लिए रवाना किया !