आगरा:- बिजली विभाग को लग रहा लाखो का चुना हो रही खुले आम बिजली की चोरी
आगरा:- मई बिजलीघर स्टाफ करा रहा बिजली चोरी रोजाना लग रहा सरकार को लाखों का चूना स्टाफ की मिलीभगत से हो रही खुले आम बिजली की चोरी
अधिकारियों का बिजलीचोरो व बिजली चोरी कराने वालों को मौन समर्थन
सादाबाद के मई बिजलीघर क्षेत्र में बिजली चोरों की मानों लॉटरी ही खुल गई है जहाँ एक तरफ योगी सरकार बिजली चोरी पर अपनी सख्ती दिखा रही है वही मई बिजली घर पर तैनात स्टाफ योगी सरकार को रोजाना लाखों का चूना बिजली चोरी करवा के लगा रहा है
जन चर्चाओं के अनुसार मई बिजलीघर का स्टाफ जहाँ खुले आम बिजली चोरी तो करा ही रहा है साथ ही साथ अगर कोई कनैक्शन धारक इसके खिलाफ शिकायत करने की कोशिश भी करता है तो उसे FIR का डर दिखाकर चुप करा दिया जाता है