आगरा सडकों पर जनता घरो को जाने के लिए कोई साधन नही
कोरोना वायरस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है ! पूरा देश 14 अप्रैल तक लॉक डाउन हो चुका है! दूरदराज जिलों में रोजी-रोटी कमाने के लिए गए लोगों को अब अपने घर वापस आने की लगी हुई है! आखिरकार अपने घर कैसे पहुंचे ! लोक डाउन के पांचवें दिन जब हम सड़क पर पहुंचे तो देखा! कि सड़क पर मेला सा दिखाई दिया! जबकि यह कोई मेला या अन्य कार्यक्रम नहीं था! लेकिन सड़क किनारे हजारों की संख्या में महिला, पुरुष बच्चों के साथ खड़े हुए थे! जो इंतजार में थे कि कोई वाहन आए और उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचाए ! लेकिन सब सुनसान हैं! कोई वाहन नहीं चल रहा !एक-दो वाहन आ भी जाते हैं! तो उन्हें रोककर जिस रास्ते पर जा रहा है! उस रास्ते की सवारी भर दी जाती हैं! चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है! लोगों के दिल में एक ही बात है! कि हमें अपने घर तक पहुंचना है! बात भी सही है! कि कुछ परिवार कहीं पड़ा है! तो कुछ परिवार कहीं हैं! उन्हें अपने घर तक पहुंचने के लिए काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ रही हैं! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कुछ गाड़ियां चलाई गई है! लेकिन उन गाड़ियों से इस भीड़ पर कोई असर नहीं पड़ रहा ! दिल्ली ,नोएडा, गुड़गांव ,हरियाणा, राजस्थान से चलकर आ रही भीड़ सैकड़ों किलोमीटर पैदल ही कूच कर चुकी है! उनके साथ छोटे बच्चे भी हैं! बच्चों की हालत देखकर हर किसी का दिल पसीज ने लगता है!